logo

आचार्य समूह की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न

आचार्य समूह की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न

जयपुर l रविवार 21अप्रेल,2024 को धन्नाज़ वेज रेस्टोरेंट मोरानी मोटर्स के सामने सीताबाड़ी सांगानेर टोंक रोड जयपुर में "आचार्य समूह" महर्षि बालीनाथ ज्योतिष एवं संस्कार शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान जयपुर का शपथ ग्रहण एवं नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। आचार्य समूह के महासचिव पं.गोपाल लाल बैरवा ने बताया कि समारोह प्रारम्भ होने से पूर्व सभी आगंतुकों को अल्पाहार कराया गया तत्पश्चात आचार्य समूह के संस्कार अनुसार प्रत्येक आगंतुको में पुरुष वर्ग का पं. रामदेव शास्त्री एवं संजय आचार्य नें तिलक लगाकर तथा पं.चन्द्र प्रकाश बैरवा ने आस पट्टिका पहनाकर तथा महिला वर्ग का कुमारी अंजलि ने स्वागत किया। सभी आगंतुकों ने निर्धारित स्थान पर आसन ग्रहण किया। तदुपरान्त राम करण जी मालपुरा उद्घोषक नें ललित बैरवा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय बैरवा महासभा दिल्ली को मुख्य अतिथि के रूप में तथा समारोह की अध्यक्षता हेतु अखिल भारतीय बैरवा महासभा के मुख्य सलाहकार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा को आसन ग्रहण कराया। विशिष्ट अतिथियों में बैरवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष चण्डीगढ़ से श्री बनारसी दास हरियाणा से राधे श्याम गोमे तथा जयपुर से डॉ. मोती लाल बैरवा, मदन लाल धवन तथा चण्डीगढ़ की पूर्व मेयर श्रीमती कमलेश बनारसी दास ने शिरकत की। महर्षि बालीनाथ एवं भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मुख समारोह के मुख्य अतिथि ललित बैरवा, समारोह के अध्यक्ष हरि नारायण बैरवा आस के अध्यक्ष पं.भवानी शंकर गोठवाल, महासचिव पं.गोपाल लाल बैरवा, कोषाध्यक्ष पं. हरिप्रसाल एवं डॉ. मोती लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शेष अतिथियों ने पुष्प अर्पित किए। अतिथियों के स्वागत में आस के संस्थापक एवं अध्यक्ष पं.भवानी शंकर जी गोठवाल, महासचिव पं.गोपाल लाल बैरवा एवं कोषाध्यक्ष पं हरिप्रसाद ने मुख्य अतिथि ललित बैरवा का, समारोह अध्यक्ष हरि नारायण बैरवा का पं प्रभु दयाल भारद्वाज, पं रामनिवास दास व महावीरानंद जी, राधेश्याम गोमे का पंरामदेव शास्त्री पं संजय आचार्य, पं चन्द्र प्रकाश ने बनारसी दास का पं तुलसीदास, पं रामप्रसाद आर्य, पं प्रहलाद सिंवतिया ने तथा श्रीमती कमलेश बनारसी दास का श्रीमती शांति देवी, श्रीमती संतोष देवी ने साफा, माला पहनाकर तथा मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। संस्था के महासचिव पं.गोपाल लाल बैरवा ने समूह के प्रथम अधिवेशन (28जनवरी 2018 से 2024) प्रथम कार्यकाल (2018- 2020) अध्यक्ष पं लादू राम बैरवा, महासचिव पं भवानी शंकर गोठवाल, कोषाध्यक्ष पं. गोपाल लाल बैरवा। द्वितीय कार्यकाल (2020 -2022) अध्यक्ष पं लक्ष्मी चंद, महासचिव पं.गोपाल लाल बैरवा, कोषाध्यक्ष पं भवानी शंकर गोठवाल। तृतीय कार्यकाल अध्यक्ष पं प्रभु दयाल भारद्वाज, महासचिव पं राम रतन आर्य एवं कोषाध्यक्ष पं हरिप्रसाद के कार्यकाल का संक्षिप्त में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन के पश्चात् परिचय सत्र प्रारंभ हुआ l जिसमें उपस्थित सभी आगंतुकों ने अपना परिचय दिया साथ ही अतिथियों में प्रदेशाध्यक्षों ने तथा चण्डीगढ़ की पूर्व मेयर श्रीमती कमलेश बनारसी दास ने अपना संक्षिप्त उद्बोधन दिया। साथ ही आचार्य समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष पं.भवानी शंकर गोठवाल ने अपनी ओर से पं वीरम देव जी चापानेरी, पं सुख लाल आर्य टोंक, शंकर दास नीमेड़ा अध्यक्ष बैरवा गुरुकुल संत समिति, पं राम निवास दास मालपुरा, पं अशोक पुरी गा़ड़ोता महामंत्री गुरुकुल संत समिति, पं तुलसीदास महाराज अलियाबाद, पं प्रभूदयाल भारद्वाज, पं गोपाल लाल बैरवा महासचिव, पं हरिप्रसाद कोषाध्यक्ष, पं नानक चंद मौजमाबाद, पं रामरतन आर्य- निवर्तमान टोंक, पं राम प्रसाद आर्य सराधना, पं महावीरा नंद जी बूंदी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल बैरवा महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित बैरवा ने पंडित प्रभुदयाल भारद्वाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंडित राम निवास दास मालपुरा एवं पंडित महावीरानंद बूंदी को उपाध्यक्ष, पंडित राम रतन आर्य टोंक को सचिव, पंडित कैलाश चंद वेद को संगठन मंत्री, पंडित श्याम लाल बैरवा केकड़ी को प्रचार मंत्री, पंडित कैलाश चंद बगरई को सहायक कोषाध्यक्ष पंडित रामदेव शास्त्री सांगानेर को कार्यालय मंत्री तथा पं नानक चंद मौजमाबाद, रामप्रसाद आर्य सराधना, पंडित रामस्वरूप ज्योतिषाचार्य बावनपाडा़ दौसा, संजय आचार्य सांगानेर, पंडित चन्द्र प्रकाश बैरवा, पंडित तुलसीदास महाराज अलियाबाद, पं प्रहलाद कुमार सिंवतिया बूंदी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

42
1113 views